About Us

20+ Years Experiance

About Us

Acharya Pt. Akshay Goswami
(Laddu Guru Ji)

धार्मिक अनुष्ठानो में रूचि पंडित अक्षय गोस्वामी जी को बाल्यकाल से ही थी | पंडित जी ने शिक्षा ग्रहण गुरुकुल एवं ब्रह्म गायत्री मंदिर से की , आचार्य जी को समस्त प्रकार के अनुष्ठानो का प्रयोगात्मक ज्ञान एवं सम्पूर्ण विधि विधान कि जानकारी है आचार्य जी वैदिक अनुष्ठानो में एवं सभी प्रकार के दोष एवं बाधाओ के निवारण कार्य को करते हुए 20+ वर्ष से भी ज्यादा हो गया है पंडित अक्षय गोस्वामी जी प्राचीन समय से उज्जैन में किए गए सभी प्रकार के हिंदू आध्यात्मिक अभ्यासों और पूजाओं में रहे हैं। वर्तमान में पंडित जी उज्जैन नगरी में सर्वश्रेष्ठ विद्वानोँ की श्रेणी में आते है | वर्तमान में आचार्य जी द्वारा पूरी उज्जैन नगरी में कालसर्प पूजा एवं मंगल भात पूजा विशेष वैदिक पद्धति द्वारा पूजन सम्पन्न किया है इसके अतिरिक्त पितृ दोष, नवग्रह जाप, अर्क/कुंभ विवाह,ग्रहण योग,महामृत्युंजय जाप,वास्तु दोष, विष दोष, ऋण मुक्ति पूजा, बगलामुखी अनुष्ठान , भैरव हवन ,ज्योतिष, नवचंडी/सतचंडी अनुष्ठान,मूर्तिप्राण प्रतिष्ठा भी करते है !

whatsapp chat Call